Thursday, March 18, 2021

CCC Practice Set 2 in Hindi | 25 Most Important Question For CCC Exam

 CCC Practice Set  in Hindi | 25 Most Important Question For CCC Exam

स्वागत है आपका , यहाँ आपको ccc exam से जुडी जानकारी मिलेगी. आज हम ccc प्रैक्टिस सेट २ आपके साथ शेयर शेयर कर रहे अगर आप ccc के ऑनलाइन टेस्ट टाइमर के साथ देना चाहते है और अपना रिजल्ट देखना चाहते है तो CCC Online Test attempt कर सकते है .ये सेट्स बिलकुल फ्री है तथा कोई भी रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है 


CCC Practice Set 2 in Hindi


Q.1-वर्ल्ड वाइड वेब है

  1. www
  2. sww
  3. mww
  4. LAN
www

Q.2-निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन है ?

  1. www.yahoo.com
  2. LAN
  3. RAM
  4. PROM
www.yahoo.com

Q.3- Slide Number पर जाने के लिए दबाएँ –

  1. Page Up
  2. Slide Number + Enter
  3. A और B दौनों
  4. इनमें से कोई नहीं
Page Up

Q.4- NEFT सेवा किस वर्ष में प्रारंभ की गयी थी ?

  1. 2002
  2. 2009
  3. 2005
  4. 1999
2005

Q.5- निम्नलिखित में से कौन-सी Standard Pointing device ग्राफिकल यूजर इनवायरमेंट में प्रयोग होता है ?

  1. माउस
  2. कीबोर्ड
  3. जोस्टिक
  4. ट्रैकबॉल
माउस

Q.6- निम्न में से कौन-सी स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट है ?

  1. MB
  2. KB
  3. GB
  4. TB
TB

Q.7- 8 बिट के समूह को कहते है –

  1. वर्ड
  2. रिकॉर्ड
  3. बाईट
  4. फाइल
बाईट

Q.8-निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राफिकल पैकेज है ?

  1. एम.एस एक्सेल
  2. कॉरल ड्रा
  3. एम.एस.वर्ड
  4. इनमें से कोई नहीं
कॉरल ड्रा

Q.9- NIC की फुल फॉर्म क्या है ?

  1. Network Interface Card
  2. Net Interface Card
  3. New Interface Card
  4. Network Internet Card

Q.10- Netscape Navigator हमें सुविधा देता है –

  1. वेबसाइट
  2. वेब ब्राउज़िंग
  3. ई-मेल
  4. उपर्युक्त सभी
वेब ब्राउज़िंग

Q.11-एक ई-मेल एड्रेस बना होता है –

  1. तीन भाग में
  2. चार भाग में
  3. पांच भाग में
  4. इनमें से कोई नहीं
तीन भाग में

Q.12- निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटोकल इन्टरनेट मेल के लिए उपयोग किया जाता है ?

  1. FTP
  2. HTTP
  3. TCP/IP
  4. IMAP
IMAP

Q.13- प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना का सुभारम्भ हुआ था –

  1. 20 मई 2015
  2. 9 अप्रैल 2015
  3. 9 मई 2015
  4. 1 मई 2015
9 मई 2015

Q.14-निम्नलिखित में से हाई लेवल लैंग्वेज नहीं है -

  1. C++
  2. C
  3. ADA
  4. इनमे से कोई नहीं
ADA

Q.15-एक कंप्यूटर जो कई कंप्यूटर को एक साथ एक नेटवर्क जोड़े, कहलाता है-

  1. क्लाइंट
  2. मिनी कंप्यूटर
  3. सर्वर
  4. मेन फ्रेम
सर्वर

Q.16-ई-मेल के साथ हम फाइल संलग्न कर सकते हैं-

  1. दो से अधिक नहीं
  2. एक से अधिक नहीं
  3. एक से अधिक
  4. 25 MB से अधिक नहीं
25 MB से अधिक नहीं

Q.17-विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम किस संस्था का उत्पाद है?

  1. एप्पल
  2. एच.पी
  3. माइक्रोसॉफ्ट
  4. आई.बी.एम.
माइक्रोसॉफ्ट

Q.18-GUI का प्रयोग ..........के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में होती है |

  1. मानव और मशीन
  2. हाइवेयर और सॉफ्टवेर
  3. सॉफ्टवेर और मशीन
  4. उपर्युक्त सभी
मानव और मशीन

Q.19-GUI का पूर्ण रूप है|

  1. Graphical User Internet
  2. Graphical User Interfact
  3. Global User Interaction
  4. Graphics Unit Internet
Graphical User Interfact

Q.20-कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक (blink) करने बाले प्रतिक को कहते हैं –

  1. कर्सर
  2. माउस
  3. लोगो
  4. प्वाइंटर
कर्सर

Q.21-निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है-

  1. UNIX
  2. WINDOWS XP
  3. MS-DOS
  4. PASCAL
PASCAL

Q.22-कंप्यूटर की light जलने के बाद उसे कार्यशील बनाने की प्रक्रिया को कहा जाता है-

  1. बूटिंग
  2. स्ट्रैप
  3. सिस्टम
  4. एप्प्लिकेशन
बूटिंग

Q.23-कंप्यूटर सिस्टम में से Delete की गई सभी फाइल्स तथा फ़ोल्डर्स कहा पर जाती हैं?

  1. My Computer
  2. My Music
  3. Recycle Bin
  4. My Document
Recycle Bin

Q.24- Presentation में नयी फाइल लेने की शॉर्टकट ‘KEY’ क्या है?

  1. Ctrl + N
  2. F5
  3. Ctrl + F5
  4. Shift + F5
Ctrl + N

Q.25-ई-मेल एड्रेस में .............सिम्बल यूजर नेम को सर्विस प्रदाता के डोमेन नेम से अलग करती है |

  1. @
  2. &
  3. %
  4. *
@


CCC Practice Set in Hindi | सीसीसी के लिए 25 महत्वपूर्ण सवाल

CCC Practice Set in Hindi | Most Important Question for CCC Exam

हेल्लो दोस्तों अगर आप ccc एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आज हम आपके साथ ccc प्रैक्टिस सेट १ शेयर कर रहे है जिसमे 25 ccc exam के अति महत्वपूर्ण सवाल है जो पिछले CCC Exams में अक्सर पूछे जाते रहे है 

CCC Practice Set - 1


Q.1- जो संस्था Internet Connection उपलब्ध करवाती है , कहलाती है –

  1. In
  2. ISP
  3. Sub domain
  4. कोई नहीं
b) ISP

Q.2- HTML programme लिखे जाते है –

  1. Note-pad में
  2. Word pad में
  3. MS-Word में
  4. ये सभी
Note-pad में

Q.3-TCP के फुल फॉर्म क्या है ?

  1. Transaction Control Protocol.
  2. Transmission Central Protocol.
  3. Transmission Control Protocol.
  4. Transmission Code Protocol.
Transmission Control Protocol.

Q.4- Web Programming की जा सकती है –

  1. HTML में
  2. Java में
  3. (a) व (b) दौनों में
  4. इनमे से कोई नहीं
(a) व (b) दौनों में

Q.5- Internet access के लिए निम्न में से किस प्रकार का connection लिया जा सकता है ?

  1. Dial up
  2. Lease line
  3. (a) व (b) दौनों
  4. इनमें से कोई नहीं
(a) व (b) दौनों

Q.6- One Line Communication में

  1. Sender व Receiver एक ही समय में आपस में जुड़े रहते है
  2. केवल Receiver Network से जुड़ा रहता है
  3. केवल Sender Network से जुडा रहता है
  4. ये सभी
Sender व Receiver एक ही समय में आपस में जुड़े रहते है

Q.7- .............. से आपका कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों से जुड़ सकता है –

  1. विडियो कार्ड
  2. साउंड कार्ड
  3. कण्ट्रोल बोर्ड
  4. नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC)
नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC)

Q.8- Save या Save as के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है ?

  1. Tools
  2. File
  3. Format
  4. Edit
File

Q.9- ……………… तब होती है जब कंप्यूटरों को ओन किया जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम लोड हो रहा होता है .

  1. बूटिंग
  2. फ्लेशिंग
  3. ट्रेकिंग
  4. टेपिंग
बूटिंग

Q.10- सीक्रेट कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रवेश नहीं करने देता है

  1. एंट्री कोड
  2. पासपोर्ट
  3. पासवर्ड
  4. एक्सेस कोड
पासवर्ड

Q.11- कंप्यूटर की हार्डडिस्क –

  1. arithmetic और logic unit होती है
  2. कंप्यूटर सॉफ्टवेर है
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम है
  4. कंप्यूटर हार्डवेयर है
कंप्यूटर हार्डवेयर है

Q.12- कंप्यूटर में डिस्क कहाँ रखी जाती है –

  1. हार्डड्राइव में
  2. डिस्क ड्राइव में
  3. CPU में
  4. मॉडेम में
डिस्क ड्राइव में

Q.13- डेस्कटॉप पर तारीख और समय ......पर होते हैं |

  1. टास्कबार
  2. माई कंप्यूटर
  3. रिस इकिल बिन
  4. केवल (b) और (c)
टास्कबार

Q.14- ........सॉफ्टवेर कोड में Error का पता लगाने कि प्रक्रिया हैं |

  1. डिबगिंग
  2. कंपाइलिंग
  3. इंटरप्रिंटिंग
  4. टेस्टिंग
डिबगिंग

Q.15-स्प्रेडशीट में प्रत्येक बॉक्स को क्या कहते है

  1. सेल
  2. खाली स्थान
  3. रिकॉर्ड
  4. फील्ड
सेल

Q.16- Virtual मेमरी क्या होती है ?

  1. हार्ड डिस्क कि मैमोरी जिसे CPU एक्सटेडेड RAM कि तरह प्रयोग करता है
  2. RAM में होती है
  3. तभी आवश्यक होती है यदि आपके कंप्यूटर में कोई RAM न हो
  4. फ्लोपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
हार्ड डिस्क कि मैमोरी जिसे CPU एक्सटेडेड RAM कि तरह प्रयोग करता है

Q.17- बचत करना आवश्यक होता है –

  1. भविष्य के लिए
  2. बड़े खर्चों के लिए
  3. आपातकालीन स्थिति के लिए
  4. उपरोक्त सभी के लिए
उपरोक्त सभी के लिए

Q.18- बैंकिंग व्यवस्था ने लोगों को किसके जोखिम से बचाया है ?

  1. साहूकारों के
  2. चोरों के
  3. चीट फण्ड के
  4. ये सभी
ये सभी

Q.19- एक चेक बुक पर किसका विवरण अंकित नहीं रहता है ?

  1. तिथि
  2. भुगतान योग्य राशि
  3. ग्रहीता (Payee) के हस्ताक्षर
  4. जारी कर्ता के हस्ताक्षर
ग्रहीता (Payee) के हस्ताक्षर

Q.20- भारत में कितने समय के लिए ऋण प्रदान किये जाते है ?

  1. अल्पकाल के लिए
  2. दीर्घ काल के लिए
  3. मध्यकाल के लिए
  4. ये सभी
ये सभी

Q.21- एक वेबसाइट ................. का संग्रह होता है .

  1. वेब पेजों का
  2. ब्राउज़र
  3. हाइपरलिंक
  4. इनमें से कोई नहीं
वेब पेजों का

Q.22- प्रिंटर और मोनिटर जैसे पैरीफैरल उपकरणों को ........माना जाता है |

  1. हार्डवेयर
  2. सॉफ्टवेर
  3. डाटा
  4. सूचना
हार्डवेयर

Q.23- अधिकांश वेबसाइटो में मैन पेज ............... होता है जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए द्वार का काम करता है |

  1. सर्च इंजन
  2. होमपेज
  3. ब्राउज़र
  4. URL
होमपेज

Q.24- निम्न में से कौनसा सिस्टम ,कॉम्पोनेन्ट कंप्यूटर का मस्तिस्क होता है ?

  1. सर्किट बोर्ड
  2. CPU
  3. मैमोरी
  4. नेटवर्क कार्ड
CPU

Q.25-कंप्यूटर की नियन्त्रण इकाई कहलाती है ---

  1. माउस
  2. हार्डडिस्क
  3. सी.पी.यु.
  4. की-बोर्ड
सी.पी.यु.

अगर आप CCC Online Test या फिर Quiz , Timer के साथ देना चाहते है तो आप यहाँ से दे सकते है इससे आपकी तैयारी और भी बेहतर ढंग से हो पायेगी - CCC Online Test Free

CCC Practice Set 2 in Hindi | 25 Most Important Question For CCC Exam

 CCC Practice Set  in Hindi | 25 Most Important Question For CCC Exam स्वागत है आपका , यहाँ आपको ccc exam से जुडी जानकारी मिलेगी. आज हम ccc ...